जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी की एक प्रतिभाशाली छात्र ने माँ दुर्गा की मूर्ति बनाई है, जिसकी प्रसंशा उसके परिवार के साथ स्थानीय निवासियों के द्वारा भी की जा रही है। जलपाईगुड़ी के सेंट एंथोनी स्कूल की सातवीं कक्षा की छात्रा जान्हवी घोष मृणमयी माँ दुर्गा की प्रतिमा बनाई है। उस बचपन से ही विभिन्न देवी-देवताओं की मूर्तियां बनाने और सजाने का शौक रहा है।
इस साल अपने हाथों से उसने मृणमयी माँ दुर्गा की मूर्ति बनाई है। बच्ची के हाथों से बनी नन्हीं माँ के रूप को देखकर सभी लोग मंत्रमुग्ध हो जा रहे है। छात्रा के पिता जयजीत घोष और माँ मिताली देवी अपनी बची की प्रतिभा देखकर काफी खुश है। जलपाईगुड़ी सेवा गांव की रहने वाली जान्हवी घोष का कहना है कि वह बचपन से ही इन देवी-देवताओं की मूर्तियां बना रही हैं और उसे इन्हें बनाना बहुत पसंद है।
वह भविष्य में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहता है। जान्हवी के पिता जयजीत घोष ने कहा कि वह अपनी बेटी की प्रतिभा देखकर काफी उत्साहित और रोमांचित हैं। मां मिताली घोष कहती हैं कि पढ़ाई के अलावा मैं अपनी बेटी की प्रतिभा का सम्मान करती हूं।