मुर्शिदाबाद जिले के भगवानगोला थाना क्षेत्र के खुलारपुकुर पश्चिम हाजिपाड़ा इलाके में सोमवार को पुलिस ने एक घर की छत से सॉकेट बमों से भरा बैग बरामद किया। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुर्शिदाबाद जिला पुलिस की हेल्पलाइन नंबर पर सूचना मिली थी कि खुलारपुकुर के एक घर में बम छिपाकर रखे गए हैं।
सूचना के आधार पर भगवानगोला थाना पुलिस ने छापा मारकर घर की छत से बमों से भरा बैग बरामद किया। घर का मालिक अहमद जमाल फिलहाल फरार है, जबकि पुलिस ने उसके दो बेटों — मातिन शेख और आदिल शेख — को हिरासत में लेकर थाने ले गई है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि ये बम घर की छत पर कैसे पहुंचे और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं।
घटना के बाद इलाके में भारी दहशत फैल गई है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रारंभिक अनुमान है कि बरामद बैग में करीब दस सॉकेट बम मौजूद थे।
