इंस्टीट्यूट आफ कंपनी सेक्रेटरीज आफ इंडिया के द्वारा सेमिनार का आयोजन

सिलीगुड़ी:- इंस्टीट्यूट आफ कंपनी सेक्रेटरीज आफ इंडिया (आइसीएसआइ) की, सिलीगुड़ी शाखा की ओर से रविवार को सेवक रोड स्थित एक होटल के सभागार में सेमिनार का आयोजन किया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट, विशिष्ट अतिथि के रूप में आइसीएसआइ के उपाध्यक्ष बी. नरसिम्हन, आइसीएसआइ के केंद्रीय परिषद सदस्य रूपंजना डे एवं समाजसेवी संदीप घोषाल सम्मिलित हुए। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद बिष्ट ने कहा कि, देश-दुनिया में कंपनियों को चलाने में कंपनी सेक्रेटरी की भूमिका व योगदान बहुत महत्वपूर्ण है। आइसीएसआइ के सदस्यों को उत्तर बंगाल क्षेत्र में भी औद्योगिक परिदृश्य के विकास में अपना और अधिक योगदान देना चाहिए। वहीं, आइसीएसआइ के उपाध्यक्ष बी. नरसिम्हन ने सेमिनार में सदस्यों की भागीदारी और सिलीगुड़ी शाखा के अंतर्गत सदस्यों की कार्य प्रणाली को काफी सराहा।इस अवसर पर इआइआरसी की सिलीगुड़ी शाखा के चेयरमैन नितिन गुप्ता के नेतृत्व में सिलीगुड़ी शाखा की प्रबंध समिति के अन्य कई सम्मिलित रहे। कार्यक्रम का संचालन चंदन गुप्ता और धन्यवाद ज्ञापन डा. पिंटू जायसवाल ने किया।

By Editor