कुम्हारटोली के मूर्तिकार कुछ दिन आराम करने के बाद फिर से लय में आ गए हैं। दुर्गा पूजा के बाद फालाकाटा प्रखंड के जटेश्वर के कुम्हार इन दिनों काली की मूर्ति बनाने में लगे थे। काली पूजा के अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं। इसलिए वे लोग फिलहाल माँ काली की मूर्ति बनाने में व्यस्त हैं।
मूर्ति बनाने की फैक्ट्रियों में इन दिनों ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है। कहीं काली प्रतिमा की संरचना बन रही है तो कहीं बड़ी मूर्ति के संरचना पर मिट्टी का लेप लगाने का काम चल रहा है। इस संबंध में जटेश्वर के एक कुम्हार चयन बरुआ ने बताया कि काली पूजा में अब कुछ ही दिन शेष हैं।
इस साल उन्हें काली की प्रतिमा बनाने के काफी आर्डर मिले हैं । इस वर्ष कई घरों और पूजा समितियों की ओर से बड़ी मूर्तियों का उन्हें आर्डर मिले हैं। इसलिए वे फिलहाल मूर्तियाँ बनाने में लगे हुए हैं ।