सिलीगुड़ी के जाबराविता इलाके में गुरुवार सुबह सड़क हादसे में एक स्कूली छात्र की मौत हो गई। इस घटना से इलाके में भारी तनाव देखा जा रहा है । बताया जा रहा है आज सुबह स्कूली छात्र स्कूटी लेकर जा रहा था तभी दूसरी तरफ से आ रहे एक तेल टैंकर ने उसे टक्कर मार दी जिससे स्कूली छात्र की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में भारी तनाव देखा जा रहा है .इधर खबर मिलते ही एनजेपी थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी है।
टैंकर के धक्के से स्कूटी सवार छात्र की मौत
