Satyameva Jayate 2 Poster: John Abraham की होगी ‘जॉन’ से लड़ाई! न हों हैरान, देखें पोस्टर

नई दिल्ली: जॉन अब्राहम (John Abraham) इस ईद पर अपनी फिल्म लेकर आ रहे हैं. फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ (Satyameva Jayate 2) ईद के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी. इसकी सीधी टक्कर सलमान खान स्टारर ‘राधे- योर मोस्ट वांडेट भाई’ (Radhe: Your Most Wanted Bhai) से होगी. सोशल मीडिया पर फिल्म का नया पोस्टर आया है, जिसमें एक नहीं बल्कि दो जॉन अब्राहम नजर आ रहे हैं.

जॉन अपनी फिल्म को कर रहे हैं प्रमोट

जॉन अब्राहम (John Abraham) इन दिनों लगातार अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ (Satyameva Jayate 2) को प्रमोट कर रहे हैं. इसमें उनके साथ दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं. ट्रेड एक्सपर्ट्स को फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. जॉन अब्राहम ने कुछ देर पहले ही अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ का नया पोस्टर रिलीज किया है. उन्होंने बताया है कि वो इसमें डबल रोल निभाते दिखेंगे. जॉन अब्राहम ‘सत्यमवे जयते 2’ के नए पोस्टर में दो अलग-अलग अवतारों में दिख रहे हैं. 

ऐसा है जॉन का लुक

एक में जॉन (John Abraham) पुलिसवाले बने नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरे में उन्होंने बनियान पहनी है और वो एक्शन मोड में हैं. फिल्म के नए पोस्टर को रिलीज करके जॉन अब्राहम ने एक बार फिर से साफ कर दिया कि फिल्म 13 मई को रिलीज होगी. इसी दिन सलमान खान की ‘राधे-योर मोस्ट वांटेड भाई’ भी रिलीज होगी. 

जॉन ने ट्वीट में कही ये बात

जॉन अब्राहम (John Abraham) ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘इस ईद सत्या vs जय, दोनों लड़ेंगे इस साल, दोनों भारत मां के लाल! सत्यमेव जयते 2 इस ईद 13 मई 2021 को रिलीज होगी.’

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *