तूफान प्रभावित  वार्निश गांव में रामकृष्ण मिशन की ओर से वितरित किये गए पौधें 

जलपाईगुड़ी (न्यूज़ एशिया ): तूफान प्रभावित वार्निश गांव में एक बार फिर से रामकृष्ण मिशन द्वार पौधों का वितरण किया गया है । जलपाईगुड़ी रामकृष्ण मिशन आश्रम हमेशा से तूफान से प्रभावित इस गांव  के लोगों के साथ खड़ा रहा है और उनकी मदद करता आ रहा है।गौरतलब है कि 31 मार्च को मैनागुड़ी ब्लॉक के वार्निश इलाके में मिनी बवंडर के कारण तीस्ता पार स्थित वार्निश गांव का एक हिस्सा लगभग मलबे में तब्दील हो।

तभी से रामकृष्ण मिशन प्रभावित परिवारों के साथ खड़ा है।बुधवार को दूसरे चरण में प्रभावित परिवारों को कर्नाटक से लाए गए उन्नत प्रजाति के विभिन्न पौधे सौंपे गए। आज उस क्षेत्र के लोगों को सुपारी, नारियल और तेजपत्ता के पौधे सौंपे गए।

साथ ही वृक्षारोपण भी किया गया.इस संदर्भ में जलपाईगुड़ी रामकृष्ण मिशन आश्रम के सच्ची स्वामी शिवप्रेमानंदजी महाराज ने कहा कि  आज हमने दो सौ परिवारों को पौधे दिये है. उन्होंने कहा कि अगले चार से पांच साल तक इन पेड़ों से ग्रामीणों को आर्थिक लाभ मिलेगा। 

By Sonakshi Sarkar