सिलीगुड़ी हिलकार्ट रोड व्यवसाय समिति का 35वां एजीएम हुआ सम्पन्न
एजीएम मे फुटपाथ और अवैध पार्किंग पर चर्चा किया गया
सिलीगुड़ी:- सिलीगुड़ी हिलकार्ट रोड व्यवसाय समितिी का 35वां एजीएम आज आयोजित हुआ जिसमें वित्तीय वर्ष 23 से 25 यानी दो वर्षों के लिए कमिटी के नये प्रेसिडेंट से लेकर सेक्रेटरी, ट्रेजर के साथ नये चेयरमैन का चुनाव किया गया। वित्तीय वर्ष 23-25 के लिए हिलकार्ट रोड व्यवसाय कमिटी के नये प्रेसिडेंट के लिए सनत भौमिक को चुना गया। हिलकर्ट रोड व्यवसाय कमिटी के प्रेसिडेंट सनत भौमिक के साथ नये कमिटी में सेक्रेटरी सुजीत शील, ट्रेजर किरण पाटिल और चेयरमैन की कुर्सी पर विजय गुप्ता को बैठाया गया है। आज हिलकार्ट रोड व्यवसाय समिति के नये कमिटी की घोषणा होने के बाद जल्द ही यह कमिटी अपना कार्यभार संभालेगी।आज हिलकार्ट रोड व्यवसाय समिति का 35वां एजीएम में जहां वित्तीय वर्ष 23-25 के लिए नई कमिटी बनाई गई, वही एजीएम के माध्यम से हिलकार्ट रोड के व्यवसायियों की समस्याओं पर भी चर्चा हुई। इस दौरान मुख्य तौर पर फुटपाथ दखल और अवैध पार्किंग पर एक लंबी चर्चा हुई, क्योंकि हिलकार्ट रोड व्यवसायियों के लिए पिछले लंबे समय से फुटपाथ दखल और अवैध पार्किंग सर दर्द बन गया है। व्यवसायी लंबे समय इस समस्या से जूझते नजर आ रहे हैं, लेकिन राहत इन व्यवसायियों को नई मिल रही है।
हिलकार्ट रोड का फुटपाथ धीरे-धीरे दखल कर लिया गया है। वर्तमान में आलम यह है कि लोगों का फुटपाथ पर चलना मुश्किल हो गया है, क्योंकि अवैध कब्जा करके दुकानदारी चल रही है जिसके कारण हिलकार्ट रोड के व्यवसायियों का कारोबार चौपट हो गया है। वही अब हिलकार्ट रोड में कई जगहों | पर अवैध पार्किंग ने व्यवसायियों की नींद उड़ा दी है। एक तो फुटपाथ दखल और दूसरी अवैध पार्किंग के होने से ग्राहक खरीदारी के लिए नहीं पहुंच पा रहे हैं। यहां के हर व्यवसायी को समस्या के साथ ही नुकसान भी हो रहा है। नगर निगम से बार-बार इस समस्या के बारे में बताने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। बीच- बीच में नगर निगम की तरफ से फुटपाथ दखल मुक्त अभियान चलाने के एक-दो दिन तक फुटपाथ खाली रहता है, लेकिन अभियान बंद होते ही फिर से फुटपाथ दखल हो जाता है। इसलिए नये कमिटी बनाने के बाद इन दो समस्याओं को प्रमुख तौर पर सामने रखा गया। हिलकार्ट रोड के व्यवसायियों ने नये कमिटी से इस समस्या का पूर्ण रूप से समाप्त करने की अपील और मांग की हैं। ऐसे में हिलकार्ट रोड व्यवसाय समिति की नवे कमिटी की जिम्मेदारी भी बढ़ गई है।हिलकार्ट रोड व्यवसाय समिति की नई कमिटी ने आज के एजीएम व्यवसादियों को आश्वासन दिया है कि वे लोग नगर निगम के साथ मिलकर इस समस्या पर चर्चा करके ज्ञापन भी सौंपेंगे। अगर इससे भी काम नहीं हुआ तो फिर हिलकार्ट रोड की समस्या को लेकर कमिटी अपने सदस्यों के साथ सड़क पर उतर कर आंदोलन का भी रूख करेगी।आज हिलकार्ट रोड व्यवसायी समिति के समस्त सदस्यों ने नई कमिटी के प्रेसिडेंट सनत भौमिक के साथ सेक्रेटरी सुजीत शील, ट्रेजर किरण पाटिल और चेयरमैन विजय गुप्ता को सम्मानित कर शुभकामनाएं भी दी।