सैमसंग ने कोलकाता के पार्क स्ट्रीट में अपना प्रीमियम एक्सपीरियेंस स्टोर खोला

110

भारत की सबसे बड़ी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने कोलकाता के पार्क स्ट्रीट में एक नया प्रीमियम एक्सपीरियेंस सेंटर खोला है। यह स्टोर सेल्स और सर्विस के लिये एक संपूर्ण ठिकाना होगा और उपभोक्ताओं को यहाँ रोचक अनुभव मिलेंगे। इनमें कंपनी का कनेक्टेड डिवाइस इकोसिस्टम ‘सैमसंग स्मार्टथिंग्स’ भी शामिल है और यहां कई दिलचस्प गतिविधियाँ होंगी। स्टोर में आने वाले उपभोक्ताओं को निश्चित उपहार, 2 गुना लॉयल्टी पॉइंट्स (15000 रूपये से ज्यादा के सभी ट्रांजेक्शंस पर) और 2999 रूपये में गैलेक्सी बड्स एफई और साथ ही सीमित अवधि के ऑफर के तौर पर चुनिंदा गैलेक्सी डिवाइसेस मिलेंगे। 20000 रूपये के सैमसंग प्रोडक्ट्स खरीदने वाले पहले 200 ग्राहकों को अर्ली बर्ड गिवअवेज मिलेंगे। इसके अलावा, उपभोक्ता हमेशा मिलने वाले खास फायदे जैसे कि स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स और स्मार्टवाचेस पर 10% तक स्टूडेंट डिस्काउंट्स भी मिलेंगे। चुनिंदा आइटम्स पर 22.5% कैशबैक तथा 22000 रूपये के अतिरिक्त फायदे का भी आनंद उठा सकते हैं।

इस स्टोर में, सैमसंग तकनीक के जानकार उपभोक्ताओं, खासकर जनरेशन जेड और मिलेनियल्स के लिये अपने ‘Learn @ Samsung’ प्रोग्राम के अंतर्गत तरह-तरह की गैलेक्सी वर्कशॉप्स चलाएगी। इसमें एआई की शिक्षा पर कार्यशालाएं भी होंगी, जिनमें उपभोक्ताओं के शौक का ध्यान रखा जाएगा।

सैमसंग इंडिया में डी2सी बिजनेस के सीनियर डायरेक्टर सुमित वालिया ने कहा, ‘पूरे भारत से शानदार प्रतिक्रिया मिलने के बाद, हम कोलकाता में अपने प्रीमियम एक्सपीरियेंस स्टोर का शुभारंभ कर बहुत खुश हैं। हमारा लक्ष्य स्थानीय खरीदारों को उत्पादों का लुभावना और अनोखा अनुभव देना है। हमारा नया स्टोर ‘Learn @ Samsung’ वर्कशॉप्स के द्वारा कोलकाता में विभिन्न उपभोक्ताओं का दिल जीतने के लिये है। इसमें उत्पादकता पर मास्टरक्लास, पोर्ट्रेट फोटोग्राफी, नाइटोग्राफी और फोटो एडिटिंग के सेशंस होंगे, जो कई तरह के शौक पूरे करेंगे। इस शहर का डायनैमिक रिटेल मार्केट हमें अपने ग्राहकों से जुड़ने और यादगार रिश्ते बनाने के लिये एक आदर्श परिदृश्य देता है।’’

नया लॉन्च हुआ स्टोर सैमसंग के उत्पादों के साथ-साथ स्मार्टथिंग्स स्टेशन, ऑडियो-विजुअल ज़ोन और स्मार्टफोन एण्ड वियरेबल्स सेक्शन का अगली पीढ़ी वाला और सदाबहार अनुभव देता है। इसमें हाल ही में लॉन्च हुई फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज- गैलेक्सी एस24, गैलेक्सी जेडफोल्ड5 और गैलेक्सी जेडफ्लिप5 का प्रदर्शन होगा।