काया वेतन की मांग में ग्रामीण संसाधन कर्मियों ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

253

कालचीनी प्रखंड की विभिन्न ग्राम पंचायतों में कार्यरत ग्रामीण संसाधन कर्मियों ने बकाया वेतन के भुगतान की मांग को लेकर मंगलवार को कालचीनी बीडीओ को ज्ञापन सौंपा. कालचीनी प्रखंड ग्रामीण संसाधन श्रमिक संगठन के सचिव आकाश हरिजन ने बताया कि वर्तमान में उन्हें 5,250 रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलता है, लेकिन जून महीने से अब तक करीब चार माह से उन्हें मानदेय मिल रहा है. वर्तमान में ग्रामीण संसाधन कर्मी कालचीनी प्रखंड के विभिन्न दूरदराज के इलाकों व चाय बागानों में मलेरिया व डेंगू के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा पूजा से पहले उन्हें मानद भत्ता नहीं मिलने से काफी परेशानी हो रही है.