मालदा में तृणमूल की विजय रैली में बवाल , पुलिस पर पथराव , एक एसआई घायल , पुलिस ने किया लाठीचार्ज व हवाई फायरिंग , एसपी ने फायरिंग से किया इंकार

428

कालियाचक में तृणमूल की विजय रैली को लेकर इलाके में काफी तनाव देखा गया।  रैली में शामिल तृणमूल समर्थकों द्वारा  34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग  को अवरूद्ध कर विजय जुलूस निकालने का प्रयास करते समय हुए के हमले में एक पुलिस अधिकारी घायल हो गया। बताया जाता है जुलूस में शामिल लोगों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए  पुलिस ने कथित तौर पर लाठियों का इस्तेमाल किया। वहीँ पुलिस की इस कार्रवाई से गुस्साए तृणमूल कार्यकर्ताओं ने  पुलिस पर कथित तौर पर पत्थराव किया , जिसमे एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए हवा में दो राउंड फायरिंग की। हालांकि, जिला पुलिस अधीक्षक आलोक राजोरिया ने पुलिस द्वारा गोली चलाने की बात से इंकार किया है। घटना शुक्रवार शाम करीब छह बजे कालियाचक थाना क्षेत्र के सुल्तानगंज इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 34 के पास हुई|

पुलिस पर हमले को लेकर शुमोटो  का मामला दर्ज किया गया है। इस घटना में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को कालियाचक  -1 ग्राम पंचायत के तृणमूल के प्रधान चुने जाने का दिन तह हुआ था।  ग्राम पंचायत के प्रधान तृणमूल कांग्रेस के अमीरुद्दीन शेख थे। तृणमूल का एक और गुट अमीरुद्दीन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया। बाद में अविश्वास के जरिए पुराने प्रधान को हटाकर तृणमूल के अलीउल शेख नए मुखिया बने। दोपहर में कालियाचक -1 ग्राम पंचायत के प्रधान  बनने के बाद तृणमूल  समर्थकों ने विजय जुलूस निकाला|

विजय  जुलूस कालियाचक के सुल्तानगंज इलाके से निकल कर शहर के विभिन्न मार्गों की परिक्रमा कर रहे थे। आरोप है कि जुलुस के दौरान पुलिस को लक्ष्य कर कुछ लोगों ने पटाखे फेंके इस घटना में कालियाचक थाने के एक एसआई नित्यानंद साहा घायल हो गए। घटना की खबर मिलते ही कालियाचक थाने से विशाल पुलिस बल मौके पर पहुंच कर हालात को नियंत्रित करने में जुट गयी। । बताया जाता है विजय जुलूस में शामिल कुछ कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पलटवार किया।  हालत पर काबू पाने के लिए  पुलिस को लाठी चार्ज कारण पड़ा। इससे  तृणमूल समर्थक आक्रोशित हो उठे और  पुलिस को निशाना बनाकर आतिशबाजी के साथ पथराव शरु कर दिया। आरोप है कि स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग की।