उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा से मांगा गया 5 करोड़ रुपये,केएलओ के लेटर पैड पर लिखा मैसेज आया है व्हाट्सएप पर

केएलओ संगठन ने व्हाट्सएप के माध्यम से उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा को पत्र भेजकर 10 दिनों के अंदर 5 करोड़ रुपये भुगतान की मांग की है। मामले की जानकारी खुद उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा ने दी है। मंत्री के कहा कि  केएलओ के लेटर पैड पर लिखा मैसेज व्हाट्सएप पर आया है। मंत्री ने कूचबिहार के पुलिस अधीक्षक और दिनहाटा थाने में शिकायत दर्ज करायी है साथ ही मंत्री उदयन गुहा ने कूचबिहार में चुनावी हिंसा के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी की तरफ से हिंसा नहीं की गई होती, तो  चुनाव और शांतिपूर्ण होता। साथ उन्होंने कहा कि पहले चरण में हुए तीनों लोकसभा सीटों पर तृणमूल  कांग्रेस के उम्मीदवार विजई होंगे।

By Piyali Poddar