पंजाब के खिलाफ जीत के बाद RR के कप्तान सैमसन को लगा 12 लाख का जुर्माना

राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में शानदार जीत हासिल की, पंजाब किंग्स को 2 रन से हराकर टीम ने शानदार खेल दिखाया लेकिन इसके बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन को एक बड़ा झटका लगा है. दरअसल धीमी ओनर करने के कारण राजस्थान टीम के कप्तान सैमसन को 12 लाख का जुर्माना लगा है. आईपीएल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि, ‘चूंकि न्यूनतम ओवर रेट अपराधों से संबंधित आईपीएल (IPL) की आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सीजन का पहला अपराध था. संजू सैमसन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.’

मैच की बात करें तो राजस्थान ने पंजाब को 2 रन से हरा दिया. पंजाब किंग्स एक समय मैच जीत रही थी लेकिन अचानक से आखिरी 2 ओवर में पंजाब किंग्स के बल्लेबाज रन नहीं बना पाए. आखिरी ओवर में कार्तिक ने कमाल की गेंदबाजी की और 1 रन देकर 2 विकेट लिए. कार्तिक को उनके शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने185 रन बनाए थे. राजस्थान की ओर से महिपाल लोमरोर ने 43, यशस्वी जायसवाल ने 49 जबकि इविन लुईस ने 36 रन की पारी खेली. पंजाब किंग्स की तरफ से अर्शदीप सिंह ने 5 जबकि मोहम्मद शमी ने 3 विकेट चटकाए.

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *