विश्व योग दिवस पर आरपीएसएफ के जवानों ने किया योगासन


चतुर्थ वाहिनी रेलवे सुरक्षा विशेष बल न्यूजलपाईगुड़ी के वाहिनी परिसर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जवानो ने योग आसन कर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया।इस योग दिवस पर सिलीगुड़ी से
आर्ट ऑफ लिविंग संस्था की ओर से रूप कथा दत्ता ने कमांडेंट अभय प्रताप सिंह की उपस्थिति में वाहिनी में उपस्थित अधिकारी एवं जवानो को योग के विभिन्न आसन कराया साथ ही योग के द्वारा होने वाले लाभ वं योग आसनों को करने का सही तरीका बताया जिससे आसन प्राणायाम में होने वाली गलतियों को सुधारा जा सके और सही लाभ मिल सके
कमांडेंट अभय प्रताप सिंह ने 9वॉ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उपस्थित अधीनस्थ अधिकारि एंव जवानो को बताया की लोगो को योग और योग से लाभों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है।नियमित योग करने से केवल शरीर रोग मुक्त ही नही बल्कि मनुष्य तनाव मुक्त भी रह सकता है और वर्तमान में मोटापा,सुगर,बीपी,ब्रेन स्ट्रोक,हार्ड अटैक,समेत बहुत सी तरह तरह की बीमारियां जिस प्रकार सभी उम्र के लोगो मे हो रही है।
ऐसी स्थिति में इन्हें योग कर बचा जा सकता है।
क्योकि शरीर और मन के बीच योग ही समन्वय स्थापित करता है।
सफल होने के लिए शरीर और मन दोनों का मजबूत होना अति आवश्यक है जो योग करने से ही बहुत लाभकारी सिद्ध होगा सभी लोगों को कुछ समय निकालकर योग जरूर करना चाहिए ।
कम्पनी कमांडर हेमंत कुमार मीणा ने उपस्थित जवानो से कहा कि अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए सभी लोगो को नित्य योगाभ्यास और खानपान का पूरा ध्यान रखना चाहिए।
कमांडेंट अभय प्रताप सिंह की पत्नी रीता सिंह ने लोगो को करो योग रहो निरोग का संदेश दिया कि योग के माध्यम से विभिन्न रोगों से मुक्त होने के साथ ही शारीरिक तनाव से भी निजात मिलता है। इस अवसर पर निरीक्षक हेमंत कुमार मीणा राकेश कुमार सिंह संतोष शर्मा,महफ़ूजल हक,उत्तम मेच कुलदीप सफाया,मोहम्मद सोहेल,राजेश कुमार,वरुन सिन्हा,इंदल पासवान आरक्षी ज्वाला शंकर,मनीष कुमार,राहुल राणा,रोबिन सिंह,शैलेंद्र प्रशाद,टुटुल मंडल समेत दर्जनों की संख्या में जवानो ने योग किया।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *