रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी उत्तरायण बिलिवर्स द्वारा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल पर जागरुकता सत्र आयोजित

सिलीगुड़ी : – रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी उत्तरायण बिलिवर्स ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल पर एक जागरूकता सत्र का आयोजन किया। गांव की सभी गर्भवती और दूध पिलाने वाली माताओं को उचित आहार और स्वस्थ भोजन की आदत के लाभों को समझाने के लिए बतौर वक्ता आहार विशेषज्ञ मुस्कान खेतावत अग्रवाल (पोषण विशेषज्ञ) ने उन्हें जागरूक किया एवं बताया कि गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को खुद को और बच्चे को स्वस्थ, फिट और ठीक रखने के लिए कब और क्या खाना चाहिए। क्लब की ओर से 30 महिलाओं और 50 से अधिक बच्चों को आटा, चावल दाल, सेरेलेक,सोयाबीन, भूना चना, बिस्कुट, जूस आदि जैसे राशन भी वितरित किए गये। कार्यक्रम का आयोजन प्रोजेक्ट चेयरपर्सन रोजी प्रसाद ने प्रेसिडेंट अनीता मित्तल, आईपीपी सुनीता बिसलानिया, पास्ट प्रेसिडेंट किरण कायन और मोनिका प्रसाद, सर्विस प्रोजेक्ट हेड आशा गुसा, वाइस प्रेसिडेंट रश्मि आलमपुरिया, कोषाध्यक्ष अंजु शारदा एवं अन्य के सहयोग से किया गया। ये सभी सदस्य मौजूद थे।

By Editor