सिर पर बंदुक रखकर मछली व्यवसायी के घर डकैती

मालदा  जिले के चांचल के अश्विनपुर क्षेत्र में देर रात मछली व्यवसायी के घर में तमंचे के बल पर डकैती के मामले में सनसनी फैला दी है। आरोप है कि बदमाश अलमारी व लॉकर से करीब तीन लाख रुपये मूल्य के सोने के जेवरात लूट कर भाग गये। घटना की सूचना मिलते ही चांचल थाने का भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पूरे घटनाक्रम को लेकर मछुआरे मोनोवारुल अली ने चंचल थाने में लूट की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित मछुआरे ने बताया कि छत का दरवाजा तोड़ बदमाश अंदर दाखिल हुए। सिर पर बंदुक रखकर घर का सारा किमती सामान डकैती कर ले गये।

By Priyanka Bhowmick

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *