बंद चाय बागान को खोलने को लेकर पथावरोध

136

बंद पड़े मधु चाय बागान को खोलने को लेकर श्रमिकों ने पथावरोध कर दिया। सोमवार सुबह डुआर्स के अलीपुरदुआर जिले के मधु चाय बागान के श्रमिकों ने बागान को खोलने की मांग पर हासीमारा से लेकर अलीपुरदुआर गामी राज़ सड़क पर अवरोध कर दिया। जिससे यातायात बाधित हो गया।

श्रमिकों ने बताया कि 2014 के सितम्बर महीने से बंद होने से यहां के मजदूर भूटान जाकर मजदूरी करते थे लेकिन डेढ़ वर्ष से लाकडाउन के कारण भूटान और मधु चाय बागान, दोनों के बंद होने से श्रमिकों की माली हालत बेहद खराब हो गई है। हालांकि राज्य सरकार की ओर हर माह 1500 रुपए का बेरोजगारी भत्ता मिलता है लेकिन महंगाई के कारण इतने पैसों में घर चलाना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने बताया कि उनकी मांग है कि जल्द मधु चाय बागान को खोला जाय। कुछ वर्ष पहले चाय बागान की जमीन को राज्य सरकार द्वारा अधिग्रहण करने पर उन्हें आस जगी थी कि अब चाय बागान खुद जाएगा। राज्य सरकार के अधिकारी और मंत्रियों ने क बार-बार यहां आकर चाय बागान को खोलने का आश्वासन दिया था। लेकिन कुछ नहीं हुआ।