इनरव्हील क्लब ऑफ सिलीगुड़ी उतोरायन द्वारा 9वां स्थापना दिवस जिसका नाम आदर्शीनी रखा गया था का आयोजन स्थानीय उतोरायन स्थित मोन्टाना विस्टा क्लब में संपन्न हुआ । साथ ही इनरव्हील क्लब ऑफ सिलीगुड़ी उत्तरायण के नई कार्यकारिणी(2023-2024) को शपथ पाठ भी कराया गया । शपथ पाठ करने वालों में रीता मजुमदार, स्वेता अग्रवाल, नीरा मितल, डोना बनर्जी, तुलीका अग्रवाल एवं पूजा प्रिया ओझा का नाम शामिल है | कार्यक्रम का शुभारम्भ शांति पारिख द्वारा रचित कविता द्वारा हुआ ।उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डिस्टिक्ट 324 की चेयरमैन श्रीमती गीता सरीन एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में बिरला दिव्य ज्योति स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती स्वेता तिवारी के साथ-साथ रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी उतोरायन, इनरव्हील क्लब ऑफ सिलीगुड़ी, रोटरी क्लब ऑफ ग्रीन एवं रोटरेक्ट क्लब सहित शहर कई संस्थाओं के पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर समारोह की शोभा बढ़ाई। क्लब की अध्यक्षा रीता मजुमदार ने बताया कि क्लब का इस वर्ष का हमारा इंटरनेशनल थीम है “साईन – ए – लाईट” और हमारा गोल है “टेल ब्लेजर” जिसके तहत आज हमलोगों ने विभिन्न प्रकार के कुल 10 प्रोजेक्ट का शुभारम्भ किया है।क्लब की सचिव नीरा मितल ने उक्त प्रोजेक्ट के बारे में कहा कि उक्त गोल के तहत सबसे पहले हमलोगों ने पाथरघाटा स्थित न्यू चामटा के नं. 1 लाईन गांव को गोद लिया है। इसके अलावा अदलपुर गांव में हैपी स्कूल खोलने की घोषणा की गई। सिलीगुड़ी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर ब्रेस्ट फिडिंग कियोस्क की शुरूआत की गई ।क्लब की कोषाध्यक्षा डोना बनर्जी ने बताया कि आज कई जरूरतमंद लोगों में व्हीलचेयर का वितरण किया गया | साथ ही साथ अदलपुर गांव में रीयूजेबल सेनेटरी नैपकीन भी बांटे गये । कार्यक्रम का सफल संचालन तुलीका अग्रवाल एवं सुचित्रा अग्रवाल ने किया।