फुलेश्वरी और जोरापानी नदी के जीर्णोद्धार का काम हुआ शुरू

191

सिलीगुड़ी नगर पालिका के बोरो नंबर 3 की अध्यक्ष मिली सिन्हा ने वार्ड नंबर 21 के पार्षद कुंतल राय , नगर निगम के अधिकारियों एवं मेयर परिषद् माणिक दे के साथ मिलकर मंगलवार को वार्ड नंबर 21 के फुलेश्वरी और जोरापानी नदी के जीर्णोद्धार का काम रवींद्रनगर के शिवमोड़ से शुरू किया| गौरतलब है कि सिलीगुड़ी शहर में स्थित फुलेश्वरी नदी की मरम्मत लंबे समय से नहीं हुई है। क्रॉसिंग पर कब्जा कर भवन का निर्माण होने से नदी में कचरा जमा हो गया है|

कचरे के जमा होने से नदी का बहाव भी थम गया है| इसके लिए मेयर परिषद् माणिक डे ने मानव बुद्धि की कमी पर भी सवाल उठाया जब उन्होंने देखा कि नदी के किनारे घरों के टैंकों के पाइप सीधे हाइड्रेन में मिल जाते हैं। इसके बाद उन्होंने नदी पर कब्जा कर भवन निर्माण किये गए है उनके मालिकों को बुलाकर घर के गंदे पानी जिस पाइप के माध्यम से नदी में जाते है, उन्हें हटाने का निर्देश दिया। 

साथ ही सत्रह कहा ” जल्द से जल्द इस पाइप को हटाया जाए ताकि हाइड्रेन से साफ़ पानी निष्कासित होकर नदियों में जाए अन्यथा नगर निगम खुद इसे जेसीबी के साथ तोड़ दिया जायेगा। साथ ही मानिक डे ने कहा कि इस नदी को बचाने की जिम्मेदारी हम सभी की है, इसीलिए हमे कोशिश करनी चाहिए कि हम इसे गन्दा न करे|