जलपाईगुड़ी के 10 नंबर वार्ड वासियों ने अमृत भारत रेलवे स्टेशन का काम रोका, नाले की निर्माण की मांग में शुरू किया प्रदर्शन

53

जलपाईगुड़ी स्टेशन को अमृत भारत रेल परियोजना के अंतर्गत शामिल किया गया है। इसके तहत फिलहाल जलपाईगुड़ी स्टेशन का रेलवे लाइन विस्तार का काम चल रहा है। शहर के स्लीप नंबर 1 से सटे वार्ड नंबर 10 इलाके में कुछ ऐसे घर हैं, जो दशकों से अपने घर के नाली का पानी रेलवे लाइन से सटे नाले में बहाते आ रहे हैं। प्लेटफार्म विस्तार कार्य के चलते नाले की पानी नहीं निकल पा रहा है ।

इससे इलाके के करीब 70 परिवारों को परेशानी हो रही है, पानी निकलने के कारण गंदा पानी जमा हो  रहा है । उनका कहना है कि काम शुरू होने के समय उन्होंने इस समस्या की जानकारी रेलवे विभाग को दी और रेलवे के तरफ से नाला निर्माण का आश्वासन दिया गया था, लेकिन आज तक नाला नहीं बना है। आश्वासन के बाद भी आजतक उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ है इसलिए आज वे काम बंद कर प्रदर्शन में शामिल हो गये है।

जब रेलवे पुलिस और रेलवे अधिकारी मौके पर गये तो स्थानीय निवासियों ने उनके सामने भी विरोध जताया। उनका कहना है कि जब तक उनके समस्या का समाधान नहीं हो जाता तब तक काम बंद रहेगा ।इस संबंध में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के बोर्ड सदस्य पार्थ रॉय ने कहा कि मुझे इस मामले की जानकारी नहीं है। इस पर अवश्य विचार किया जा रहा है। निवासियों की समस्याओं का समाधान कैसे किया जाए इस पर अवश्य विचार किया जाना चाहिए।