गणतंत्र दिवस की तैयारी: सिलीगुड़ी पुलिस लाइन में परेड का जोरदार पूर्वाभ्यास, 18 टुकड़ियों ने लिया हिस्सा

देश के ७७वें गणतंत्र दिवस के भव्य समारोह को लेकर सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट पूरी तरह से तैयार है। शनिवार को सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस की मुख्य परेड के लिए अंतिम दौर का पूर्वाभ्यास (Rehearsal) किया गया।हर साल की तरह इस वर्ष भी पुलिस लाइन मैदान में आयोजित इस अभ्यास सत्र में कुल १८ टुकड़ियों (Contingents) ने हिस्सा लिया। परेड में अनुशासन और कदमताल का शानदार नजारा देखने को मिला। रिहर्सल में शामिल मुख्य टीमें इस प्रकार थीं:एसएसबी (SSB): सशस्त्र सीमा बल की एक विशेष टुकड़ी।

स्कूली छात्र: शहर के १४ विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों की टुकड़ियाँ।पुलिस कमिश्नरेट टीमें: सिलीगुड़ी पुलिस की तीन विशेष टुकड़ियाँ, जिनमें विनर्स (Winners) टीम, महिला टुकड़ी (Lady Contingent) और पुरुष टुकड़ी (Male Contingent) शामिल रहीं।शनिवार को आयोजित इस रिहर्सल का नेतृत्व सिलीगुड़ी पुलिस के एसीपी (ACP) मोहम्मद अब्दुल हाई सरदार ने किया। अभ्यास के दौरान व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए रिजर्व इंस्पेक्टर तेनजिंग लामा और इंस्पेक्टर हेडक्वार्टर जियासुद्दीन अहमद भी मौजूद रहे।

जानकारी के अनुसार, आगामी २६ जनवरी को होने वाले मुख्य आधिकारिक समारोह में परेड कमांडर के रूप में रिजर्व इंस्पेक्टर तेनजिंग लामा परेड का नेतृत्व करेंगे।पुलिस कमिश्नरेट की ओर से बताया गया कि सुरक्षा के कड़े इंतजामों के साथ-साथ समारोह को गरिमापूर्ण बनाने के लिए सभी टीमें पूरी निष्ठा से अभ्यास कर रही हैं। शहरवासियों में भी गणतंत्र दिवस को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है।

By Sonakshi Sarkar