मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा रिकॉर्ड तोड़ 1217 यूनिट रक्त संग्रहित किये गये

शहर के 10 अलग-अलग जगहों पर रक्तदान शिविर का कैंप लगाकर रक्त संग्रहित किये

सिलीगुड़ी : मारवाड़ी युवा मंच सिलीगुड़ी शाखा की ओर से शुक्रवार को मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन शहर में दस स्थानों पर किया गया। इस आयोजन को एक दिन- दस शिविर नाम दिया गया था। लगातार बारिश के बावजूद शिविर में 1217 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। इसे तराई ब्लड बैंक, मेडिकल, नेवेटिया और रोटरी ब्लड बैंक को सौंप दिया गया।सिटी सेंटर, नया बाजार, सीआरपीएफ कैंप, एसएसबी रानीडांगा, गुरुद्वारा सेवक रोड, एसएफ रोड, गलगलिया, कासमास माल, नक्सलबाड़ी, सिलीगुड़ी कोर्ट में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। द सिलीगुड़ी ब्रांच आफ ईस्टर्न इंडिया रिजनल काउंसिल आफ द इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंट्स आफ इंडिया के द्वारा भी मारवाड़ी युवा मंच के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन वार्ड पार्षद जयंत साहा ने किया। उनके साथ रक्तदान करने के लिए 15 हजार किलोमीटर की पदयात्रा कर चुके किरण वर्मा भी थे। वर्मा 21 हजार किलोमीटर की पदयात्रा का लक्ष्य लेकर चल रहे, ताकि लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक कर सकें। कार्यक्रम को सफल बनाने में सिलीगुड़ी ब्रांच के चेयरमैन प्रकाश अग्रवाल, वाइस चेयरमैन भावना सिंघल, सचिव आदर्श चांडक, कोषाध्यक्ष सरबजीत सिंह होरा , प्रतीक गोयल, अविजित दत्ता सहित अन्य सदस्यों की सक्रिय भूमिका रही। समापन समारोह का आयोजन सिद्धि विनायक बैंक्वेट हाल में किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे कार्यक्रम मारवाड़ी युवा मंच के संयोजक विशाल जैन, सूरज अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, अध्यक्ष आशु अग्रवाल, सचिव ललित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष आनंद सिंघल, पूर्व अध्यक्ष उमेश गर्ग, मनोज अग्रवाल, महेश डालमिया, विपुल शर्मा, पवन राठी, नितिन गोयल, मनीष बजाज, अनिल अग्रवाल संहित अन्य सदस्यों की सक्रिय भूमिका रही।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *