विश्वकर्मा पूजा के पहले बाजार में नहीं दिख रही है रौनक, व्यवसायी हैं थोड़े निराश  

49

जलपाईगुड़ी ঃ  कल विश्वकर्मा पूजा है और  इसी को ध्यान में रखते हुए फल व्यवसाइयों सहित दूसरे अन्य व्यवसायियों  ने अपनी दुकानों को सजा रखी है. उनको आशा है कि उनके सामानों की खूब बिक्री होगी, लेकिन बाजार में रौनक नहीं देखी जा रही है. कल ही  विश्वकर्मा पूजा है. प्रत्येक साल विश्वकर्मा पूजा के पहले बाजार में काफी रौनक देखी जाती है।  लेकिन जलपाईगुड़ी जिले के मयनागुड़ी फल बाजार से रौनक गायब है।

 एक दो ही खरीदार नजर आ रहे हैं.  व्यापारियों का कहना है कि पहले जैसी बिक्री बाजार में नहीं हो रही है। प्रत्येक दुर्गा पूजा के पहले मनाया जाने वाले विश्वकर्मा पूजा में बाजार में रौनक रहती  थी.  लोग फल सहित दूसरे पूजा सामग्री को खूब खरीदारी करते थे। मगर इस बार विश्वकर्मा पूजा से पहले बिक्री नहीं देखी जा रही है। छोटे-छोटे दुकानदार से लेकर बड़े-बड़े व्यवसाय करने वाले भी बिक्री नहीं होने से काफी चिंतित है।

फल व्यवसाय देवजीत ने कहा कि बाजार में ग्राहकों को भीड़ नहीं देखी जा रही है। विश्वकर्मा भगवान को पूजा के लिए पांच कम से कम पांच फल खरीदे जाते हैं, लेकिन अब फलों की बिक्री बहुत कम हो गई। ज्यादा कर लोग प्रसाद में खिचड़ी ही पड़ोस रहे हैं,  लोगों का मानना है कि टोटो की संख्या घटने से भी इसका असर बाजार पर पड़ा है।