सड़क पर बिखरे मिले राशनकार्ड, डाकघर सेवा पर लगा सवालिया निशान

112

सड़क और चाय बागानों में राशन कार्ड बिखरे हुए नजर आये। स्थानीय लोगों का दावा है कि उन कार्डों को बच्चों ने खेलने के लिए उठा लिया।
चोपड़ा ब्लॉक के मझियाली ग्राम पंचायत का कस्तूरी चाय फैक्ट्री इलाके में यह घटना हुई। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, उस इलाके में कल से ही राशन कार्ड के सैकड़ों पैकेट पड़े हुए थे। स्थानीय लोगों का दावा है कि उन कार्डों को स्थानीय बच्चों ने खेलने के लिए उठाया है। बुधवार को घटना की जानकारी होते ही इलाके में सनसनी फैल गयी। स्थानीय लोगों का अनुमान है कि कोई न कोई कार्ड बांटे बिना यहां छोड़ गया है। सिर्फ मझियाली क्षेत्र के ही कार्ड नहीं, बल्कि चोपड़ा ब्लॉक के कई क्षेत्रों के कार्ड होने की जानकारी है। कल ही, कई लोगों को पैकेट फाड़ते और कार्ड ले जाते देखा गया जब स्थानीय निवासियों की नजर उन पर पड़ी। सवाल उठ रहे हैं कि इतने सारे राशन कार्ड बिना बांटे यहां क्यों फेंके गए, या फिर पोस्ट ऑफिस से कार्ड लाकर यहां फेंके गए हैं। इस संबंध में जब चोपड़ा पंचायत समिति के सहायक प्रधान फजलुल हक से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी चोपड़ा खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी एवं पुलिस प्रशासन को दे दी गयी है। मामले की जांच कराई जाएगी। क्योंकि इन राशन कार्डों का वितरण डाकघर से किया जाना है। उन्होंने कहा कि लेकिन प्रशासन से इसकी जांच करने को कहा गया है कि यह वहां कैसे आया।