कोलकाता में होगा राम मंदिर का निर्माण: सॉल्ट लेक में लगे बैनर, 4 बीघा जमीन पर निर्माण का दावा 

उत्तर 24 परगना के बिधाननगर स्थित सॉल्ट लेक में राम मंदिर निर्माण को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। गुरुवार दोपहर सॉल्ट लेक के करुणमयी, सिटी सेंटर और अन्य प्रमुख स्थानों पर राम मंदिर निर्माण के बैनर लगाए गए हैं।

बिधाननगर बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष और खुद को इस मंदिर निर्माण का संयोजक (आह्वानकर्ता) बताने वाले संजय पॉयरा ने दावा किया है कि मंदिर का शिलान्यास अगले साल 26 मार्च को रामनवमी के शुभ अवसर पर किया जाएगा।पॉयरा ने दावा किया है कि बिधाननगर में यह राम मंदिर 4 बीघा जमीन पर बनाया जाएगा। 

संयोजक संजय पॉयरा ने यह भी दावा किया है कि राम मंदिर के साथ-साथ इस परिसर में एक स्कूल, एक अस्पताल और एक वृद्धाश्रम का भी निर्माण किया जाएगा।उनके इस दावे से बिधाननगर की राजनीति में हलचल मच गई है, और यह सवाल उठ रहा है कि मंदिर निर्माण के लिए यह 4 बीघा जमीन कहां से आएगी।

By Sonakshi Sarkar