नारायणपुर में बीएसएफ जवानों के साथ मनाया गया रक्षाबंधन उत्सव

रक्षाबंधन का त्योहार शनिवार को पूरे देशभर की तरह पुरातन मालदा के नारायणपुर स्थित 88वीं बटालियन बीएसएफ कैंप में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर एक स्वयंसेवी संस्था की महिलाओं ने बीएसएफ जवानों की दीर्घायु की कामना करते हुए उनके हाथों में राखी बाँधी और तिलक लगाकर पर्व का उत्सव मनाया।कार्यक्रम के दौरान मिठाइयों का भी वितरण किया गया और सभी ने मिलकर त्योहार की खुशी साझा की। इस पावन अवसर पर बीएसएफ के अधिकारी नरेश लोहिया समेत कई अन्य बीएसएफ जवान उपस्थित थे।

साथ ही स्वयंसेवी संस्था की पदाधिकारी संचितादास सहित कई अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।बीएसएफ अधिकारी नरेश लोहिया ने इस अवसर पर कहा, “आज का दिन हमारे लिए बहुत खास है। रक्षाबंधन भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है। जिस प्रकार इन बहनों ने हमारी लंबी उम्र की कामना करते हुए राखी बाँधी, हम भी प्रतिज्ञा करते हैं कि हम देशवासियों की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।”

वहीं, स्वयंसेवी संस्था की एक अधिकारी संचितादास ने कहा, “हमारे बीएसएफ जवान अपने घरों से दूर रहकर हमारी सुरक्षा करते हैं। उनका भी यह हक है कि कोई उनके लिए दुआ करे। इसलिए आज हमने उन्हें राखी बाँधकर शुभकामनाएं दी और उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की प्रार्थना की।”इस प्रकार, रक्षाबंधन के इस पावन पर्व पर सुरक्षा और स्नेह का सुंदर संगम देखने को मिला।

By Sonakshi Sarkar