रक्षा बंधन: मुंबई में फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद अक्षय कुमार ने आनंद एल राय और भूमि पेडनेकर के नाम लिखा खास नोट

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को इंडस्ट्री में खिलाड़ी कुमार के नाम से भी बुलाया जाता है. अक्षय हर साल अपनी 3 से 4 फिल्में रिलीज करते हैं| ऐसे में एक्टर इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘रक्षाबंधन’ (Rakshabandhan) की शूटिंग में व्यस्त हैं| जहां आज एक्टर ने अपनी इस फिल्म के शेड्यूल को पूरा कर लिया है. जब से अक्षय की आगामी फिल्म ‘रक्षाबंधन’ की घोषणा की गई है ये मूवी सुर्खियों में है| ऐसे में अब एक्टर ने फिल्म के सेट से अपनी कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर किया है|

एक्टर के साथ इन तस्वीरों में हमें भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) और फिल्म के निर्देशक आनंद एल राय (Anand L Rai) भी नजर आ रहे हैं| एक्टर पिछले एक महीने से इस फिल्म की शूटिंग को मुंबई में कर रहे थे| इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, ” मैं चांदनी चौक की सड़कों पर चलना कितना मिस कर रहा था, लेकिन मुंबई में मेरी फिल्म की टीम ने इतना अच्छा सेट बनाया था कि मेरी पूरी यादें ताजा हो गई. फिल्म के सेट को पूरी तरह से चांदनी चौक जैसा ही बनाया गया था| मेरी खूबसूरत को-स्टार भूमि पेडनेकर का भी शुक्रिया, जिन्होंने बेहतरीन संतुलन बनाए रखा था| और आनंद एल राय सर आपके बारे में, मैं क्या कहूं आप एक बेहतरीन इंसान हैं| आज हमने मुंबई के अपने शेड्यूल को पूरा कर लिया है. ऐसे में अब इस सेट को छोड़ते हुए अपने आप को एक बेहतरीन एक्टर मानता हूं.”

53 साल के अभिनेता ने कहा कि ‘अतरंगी रे’ के बाद आनंद एल राय के साथ उनकी दूसरी फिल्म ‘रक्षा बंधन’ में काम करने के दौरान वह एक बेहतर अभिनेता के रूप में उभरे हैं।

इस बारे में अक्षय कुमार ने कहा, “आनंद एल राय सर… मैं आपके बारे में इसके अलावा क्या ही कह सकता हूं। आप एक जादूगर हैं और आज जब हम रक्षाबंधन के मुंबई शेड्यूल को पूरा कर रहे हैं, तो मुझे पता है कि मैं एक बेहतर सेट को छोड़ रहा हूं,”

फिल्म में कुमार की बहनों की भूमिका में अभिनेत्री सादिया खतीब, सहजमीन कौर, दीपिका खन्ना और स्मृति श्रीकांत भी हैं।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *