सिलीगुड़ी: रोटरी क्लब आफ सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन सेवा कार्य के लिए प्रसिद्ध है। कोरोना संक्रमण काल में रोटरी का सेवा कार्य सबको याद है। उक्त बातें रोटरी क्लब आफ मेट्रोपोलिटन के छठे शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने कही है। इस मौके पर सेवा का संकल्प लेते हुए उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से आगे बढ़ना है।निवर्तमान अध्यक्ष संजय शर्मा ने नए अध्यक्ष को बधाई देते हुए अपनी ओर से हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। रोटरी क्लब आफ सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन का सचिव दीपक नेउपाने व कोषाध्यक्ष मनोज सोबासरिया को बनाया गया है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में इनकम टैक्स के कमिश्नर मिलन रुचाल, रोटरी डिस्ट्रिक 3240 जोन 8 के असिस्टेंट गवर्नर शिवशंकर सरकार, लाइंस तराई ब्लड बैंक के पूर्व अध्यक्ष अतुल झवर, ब्लड प्वाइंट के संस्थापक नरेंद्र गुप्ता, रोटरी सिलीगुड़ी मिडटाउन के अध्यक्ष मनोज शर्मा, रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3240 के डिस्ट्रिक्ट ज्वाइंट सेक्रेटरी जेके सुब्बैया, बरदाकांता विद्यापीठ के शिक्षक अमिताभ घोष, रोटरी सिलीगुड़ी ग्रीन से अभिषेक गर्ग, बंगरत्न डाक्टर पीडी भूटिया, रोटरी क्लब आफ सिलीगुड़ी के अध्यक्ष ऐके ठाकुर व सुनील दुबे, रोटरी क्लब आफ सिलीगुड़ी मेडिक्स की अध्यक्ष छबी केडिया, रोटरी डिस्ट्रिक 3240 के जोन 9 के असिटेन्ट गर्वनर गोपाल कयान, एनिमल एक्टिविस्ट प्रिया रुद्रा,
सहित शहर के अन्य गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित थे। वहीं इस कार्यक्रम में ज्योति दे सरकार तथा विकास ढूंगरवाल की भूमिका सराहनीय रही।