विश्वकर्मा पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के दौरान महानंदा घाट पर एक रेलकर्मी नदी में डूब गया। मालदा के इंग्लिशबाजार थाने के गयेशपुर में इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। खबर मिलते ही इंग्लिशबाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से लापता रेलकर्मी की तलाश शुरू कर दी । लापता रेलकर्मी की पहचान 25 वर्षीय मोहन कुमार चौरसिया के रूप में हुई है। वह ट्रक ड्राइवर हैं और बिहार के भागलपुर का रहनेवाला था । एक साल पहले ही उसकी नौकरी लगी थी। पहली पोस्टिंग मालदा में हुई थी । स्थानीय लोगों के मुताबिक वह पिछले शुक्रवार को मालदा जिले के लोकोशेड इलाके में विश्वकर्मा पूजा में शामिल हुआ था. इसके बाद रविवार को विश्वकर्मा देव की मूर्ति विसर्जित करने के लिए वह अन्य लोगों के साथ इंग्लिशबाजार थाने के रेलवे कॉलोनी क्षेत्र के महानंदा घाट पंहुचा . मूर्ति के विसर्जन के दौरान अचानक वह नदी में डूब गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. खबर मिलते ही रेलवे बोर्ड के सदस्य नरेंद्रनाथ तिवारी मौके पर पहुंचे। आपदा प्रबंधन विभाग और गोताखोरों द्वारा उसकी तलाश जारी है । समाचार लिखे जाने तक युवक का पता नहीं चला है। रेलवे बोर्ड के सदस्य नरेंद्रनाथ तिवारी ने कहा कि कई लोग महानंदा घाट पर प्रतिमा को श्रद्धांजलि देने आए थे। उसी समय यह आपदा हुई । हमने इंग्लिशबाजार थाने की पुलिस को पूरी घटना की सूचना पहले ही दे दी है। साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग के कर्मचारियों को भी सूचित कर दिया गया है. उन्होंने तलाश शुरू कर दी है।