Punch.ev  और नेक्सॉन.ईवी को भारत-एनसीएपी से 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग मिली है

63

“ मैं टाटा मोटर्स को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। Nexon.ev और Punch.ev  ने भारत एनसीएपी के तहत 5-स्टार रेटिंग हासिल की है। यह सर्टिफिकेशन देश में सुरक्षित वाहनों के लिए भारत सरकार के सपने से तालमेल रखता है। यह भारत की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को आत्मनिर्भर बनाने में भारत-एनसीएपी की खास भूमिका को उभारता है। भारत को ग्लोबल ऑटोमोबाइल का हब बनाने और अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय एसयूवी का निर्यात बढ़ाने में भारत-एनसीपी का कार सेफ्टी स्‍टैंडर्ड बेहद महत्वपूर्ण है।“

टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलटी और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्‍हीकल्स के एमडी श्री शैलेश चंद्रा ने इस असाधारण उपलब्धि के बारे में कहा, “कभी कार खरीदने में सुरक्षा को सबसे कम अहमियत दी जाती थी, पर आज इसे शीर्ष प्राथमिकता दी जा रही है। टाटा मोटर्स में सुरक्षा हमारे डीएनए में रची-बसी है, जिसने हमें इंडस्ट्री का बेंचमार्क बना दिया है। एसयूवी में सुरक्षा के लिहाज से कंपनी अभी भी अग्रणी बनी हुई है। इसके साथ ही हम यह सुनिश्चित करते हैं कि कंपनी द्वारा बनाई गई हर गाड़ी में उपभोक्ताओं की सुरक्षा की प्रतिबद्धता को पूरी तरह निभाया जाए, चाहे गाड़ी की कीमत कुछ भी हो। हम सरकार के सख्त सुरक्षा मानकों का स्वागत करते हैं और हमें सुरक्षा के परीक्षण के लिए गाड़ियां भेजने वाले और बेहतरीन नतीजों के साथ भारत-एनसीएपी के प्रोटोकॉल की अगुवाई करने वाले पहले एसयूवी निर्माता होने पर गर्व है। हमें Punch.ev के साथ इलेक्ट्रिक वाहन में सबसे सुरक्षित एसयूवी बनाने पर गर्व है। जबकि Nexon.ev ने अपनी 5-स्टार रेटिंग के साथ अपनी सुरक्षा की विरासत को बरकरार रखा है। भारत-एनसीपी के तहत परीक्षण में खरी उतरी हमारी सभी चारों एसयूवी ने 5-स्टार रेटिंग्‍स हासिल की। कंपनी ने सभी यात्री गाड़ियों के लिए सुरक्षा का नया मानक बनाया है, जिससे वाहन बनाने वाली हर कंपनी इसका पालन कर सकें। इस क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए हम सुरक्षा के लिहाज से सक्रिय कदम उठाना जारी रखेंगे। इसमें हमारी रिसर्च और डिवेलपमेंट के काम में जुटी विशाल टीम हमारी मदद कर रही है, जिससे हम सड़क पर चलने वाले हर व्यक्ति के सुरक्षित भविष्य  की राह का नेतृत्व करने में सक्षम हुए हैं।’’

Punch.ev अपने लॉन्च के बाद से ईवी के प्रति खास उत्साहित फैंस और पहली बार गाड़ी खरीदने वाले लोगों के लिए खास आकर्षण बना हुआ  है। इसके 35 फीसदी खरीदार ग्रामीण मार्केट से है। लंबी रेंज, जबर्दस्त परफॉर्मेंस, आधुनिक तकनीक और फीचर्स, जो टाटा मोटर्स की सेगमेंट 2 और सेगमेंट 3 की गाडि़यों में पाए जाते हैं, वह सभी फीचर्स इसमें है। Punch.ev ने अब तक 10 हजार से ज्यादा लोगों को आकर्षित किया है। यह केवल एक वास्तविक इलेक्ट्रिक एसयूवी नहीं है, बल्कि यह भविष्य में आवागमन के साधनों की दुनिया में साहसिक कदम है। Punch.ev सहूलियत के लिहाज से भी बहुत बेहतरीन है। यह अपने वजन से ज्याजदा दमदार है। यह उपभोक्ताओं को बेहतरीन अनुभव प्रदान करती है।