पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित छात्र नेता अनीस खान हत्याकांड मामले में विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा। मंगलवार को महाशिवरात्रि के दिन बंगाल के विवादित नेता अब्बास सिद्दिकी की पार्टी आईएसएफ ने छात्र नेता की मौत के मामले में आरोपित पुलिसकर्मियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग करते हुए कोलकाता के सियालदह में रैली निकाली है।
इस रैली की वजह से भारी अव्यवस्था की स्थिति बन गई थी क्योंकि रैली में शामिल लोगों ने पूरी सड़क को जाम कर दी थी । इन्हें समझाने पहुंचे पुलिस कर्मियों से भी लोग भिड़ गए जिसके बाद टकराव की स्थिति बन गई थी। इन्हें तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया।
रैली में शामिल लोग मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। उनका कहना था कि पुलिस ने ही अनीस खान की हत्या की है और उन्हें बचाने के लिए ममता बनर्जी की सरकार दबाव बना रही है। उल्लेखनीय है कि गत 18 फरवरी को पुलिस की वर्दी में चार लोग हावड़ा के आमता स्थित खान के घर गए थे। आरोप है कि इन लोगों ने अनीस को तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया था जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई है।