सम्मिलित प्रयासों से ही हिन्दी का प्रचार प्रसार सम्भव है: वीरेंद्र सिंह

38

सिलीगुडी:- दिनांक 20.06.2024 (गुरुवार) को नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति सिलीगुड़ी की 50 वीं छमाही बैठक एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।इस बैठक की अध्यक्षता भारतीय स्टेट बैंक के उप महाप्रबंधक श्री वीरेंद्र सिंह ने किया l बैठक में नराकास के सभी सदस्य कार्यालयों ने अपनी प्रतिभागिता दर्ज की, उक्त बैठक में केंद्र सरकार के कार्यालय, बैंक एवं बीमा कंपनी तथा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के कार्यालय प्रधान के साथ उनके राजभाषा अधिकारी ने उपस्थिति दर्ज की l बैठक का प्रारंभ सदस्य सचिव नराकास एवं राजभाषा अधिकारी श्री अमृतराज थापा के स्वागत भाषण से हुआ l तत्पश्चात अध्यक्ष नराकास ने भारत सरकार गृह मंत्रालय राजभाषा विभाग के अनुसंधान अधिकारी श्री ओम प्रकाश एवं सभी सदस्य कार्यालय के कार्यालय प्रधान, राजभाषा अधिकारी/हिन्दी प्रतिनिधियों का स्वागत किया lइसके पश्चात श्री ओमप्रकाश ने पीपीटी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से सदस्य कार्यालयों के रिपोर्टों की समीक्षा की और कार्यालयों को राजभाषा कार्यान्वयन के विविध आयामों से अवगत करवाया l
इसके साथ ही अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सिंह ने हिंदी के विकास के लिए सभी को एकजुट होकर सम्मिलित प्रयास करने को आग्रह किया l उन्होंने कहा कि केवल इसी से हम हिन्दी का प्रचार प्रसार करने में सम्भव होंगे lकार्यक्रम का संचालन सदस्य सचिव अमृतराज थापा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के हिन्दी अधिकारी कृष्णा साव ने किया l