प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल  पश्चिम बंगाल के नदिया में जनसभा को करेंगे संबोधित, अंतिम तैयारियां तेज

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल नदिया जिले के रनाघाट-ताहेरपुर स्थित नेताजी पार्क मैदान में जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं। प्रधानमंत्री के आगमन से पहले ही अंतिम चरण की तैयारियां जोरों पर हैं। सभा स्थल पर सभी स्तर के नेता पहुंच चुके हैं और व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है।

सभा स्थल पर जिला और राज्य स्तर के नेताओं के लिए विशेष बैठने की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही आम लोगों के बैठने के लिए भी बड़ी संख्या में कुर्सियों की व्यवस्था की गई है, ताकि जनसभा में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

इधर भारतीय वायुसेना की ओर से हेलीपैड पर एयर ट्रायल जारी है। वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। सभा स्थल और उसके आसपास केंद्रीय बलों की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जिससे पूरे इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम देखने को मिल रहे हैं।

By Sonakshi Sarkar