एसआईआर कार्य को लेकर बढ़ा दबाव, बीएलओ का फूटा गुस्सा – सिलीगुड़ी के दिनबंधु मंच में हंगामा

एसआईआर प्रक्रिया को लेकर बढ़ते काम के दबाव पर आज सिलीगुड़ी के दिनबंधु मंच में आयोजित बीएलओ प्रशिक्षण बैठक में अचानक नाराज़गी फूट पड़ी। बैठक के दौरान बीएलओ कर्मियों ने खुलकर विरोध जताया और जमकर नारेबाज़ी की। बीएलओ कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें केवल एन्यूमरेशन फॉर्म बांटने और लोगों से फॉर्म भरवाने के लिए नियुक्त किया गया था, लेकिन अब उन पर डिजिटलाइजेशन का अतिरिक्त काम थोप दिया जा रहा है। उनका कहना है कि वे इतना अधिक दबाव सहन नहीं कर सकते।

उनके मुताबिक, उन्हें घर-घर जाकर फॉर्म देना, लोगों को फॉर्म भरना सिखाना , और बाद में वही फॉर्म वापस जमा करना—ये सभी जिम्मेदारियाँ दी गई हैं। इसके साथ ही उनके निजी मोबाइल नंबर सरकारी स्तर पर सार्वजनिक कर दिए जाने से उनकी परेशानी और बढ़ गई है। सुबह से रात तक लोगों के फोन आने से वे मानसिक तनाव के शिकार हो रहे हैं। बीएलओ कर्मियों का साफ कहना है कि वे केवल एन्यूमरेशन फॉर्म देने और भरवाने का काम ही करेंगे, इसके अलावा कोई अतिरिक्त काम स्वीकार नहीं करेंगे।

डिजिटलाइजेशन का काम करने से उन्होंने स्पष्ट रूप से इनकार कर दिया। दिनबंधु मंच में इस विरोध प्रदर्शन से हंगामा मच गया। चुनाव आयोग की ओर से आए अधिकारी जब प्रशिक्षण दे रहे थे, तभी बीएलओ कर्मियों के  विरोध  के कारण उन्हें मंच छोड़कर निकलना पड़ा। पूरे घटनाक्रम से शिलिगुड़ी के दिनबंधु मंच क्षेत्र में व्यापक सनसनी फैल गई है।

By Sonakshi Sarkar