हॉकर्स कॉर्नर व्यापारी संघ के चुनाव को लेकर संयुक्त उम्मीदवारों की पत्रकार सम्मेलन

सिलीगुड़ी शहर के प्रमुख व्यापारिक संगठन ‘हॉकर्स कॉर्नर व्यापारी समिति’में आगामी 7 दिसंबर को चुनाव होने जा रहा है। इसी चुनाव को लेकर 21 संयुक्त उम्मीदवार एक पत्रकार सम्मेलन में उपस्थित होकर अपना रुख स्पष्ट किया।

संयुक्त उम्मीदवारों की ओर से अमर चंद पाल ने कहा कि वर्तमान कमेटी व्यापारियों के हितों की ओर किसी प्रकार के पक्षपात के बिना कमिटी चलाती आई है। इसलिए आगामी चुनाव को लेकर वे लोग अपनी जीत के प्रति आशवस्त हैं।अमर चंद पाल ने दावा किया कि वे 100% जीत को लेकर आशावादी हैं।

उन्होंने कहा कि मार्केट में रास्ते सुगम  बनाए जाएंगे ताकि ग्राहक और व्यापारी दोनों को कोई असुविधा न हो। उन्होंने आगे कहा  कि संयुक्त उम्मीदवार व्यापाऱियों से चर्चा कर  मार्केट की समस्याओं का समाधान करेंगे और व्यापारियों के हित में काम करेंगे।

By Sonakshi Sarkar