शनिवार को सुभाषपाली सार्वजनिन श्री श्री जगद्धात्री पूजा की शुरुआत खुटी पूजा के साथ हुई। इस वर्ष यह पूजा अपने चौथे वर्ष में प्रवेश कर रही है। हर साल की तरह इस बार भी पूरे इलाके में उत्सव का माहौल फैल गया है।
आयोजकों की ओर से बताया गया कि इस बार पूजा का मुख्य थीम ‘नैहाटी की बड़ो मां का मंदिर’ रखा गया है। आयोजकों ने कहा कि “सभी लोगों के लिए नैहाटी जाकर बड़ो मां के मंदिर में दर्शन करना संभव नहीं होता, इसलिए हमने सोचा कि शिलिगुड़ीवासियों को शहर में ही उसी पवित्र वातावरण में मां के दर्शन कराने की व्यवस्था की जाए।”
पूजा का औपचारिक उद्घाटन रविवार को किया जाएगा। इस अवसर पर इलाके में तैयारियों का अंतिम चरण जोरों पर है और श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल দেখা जा रहा है।
