रामकृष्ण मिशन में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के शुभ दिन पर शुरू हुई दुर्गोत्सव की तैयारियां

56

जलपाईगुड़ी  (न्यूज़ एशिया ):  रामकृष्ण मिशन में दुर्गोत्सव की तैयारियां श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर आज से शुरू हो गईं।जलपाईगुड़ी रामकृष्ण मिशन आश्रम के नाट्य मंदिर में सोमवार सुबह से ही भगवान कृष्ण की  विशेष पूजा हो रही हैं. इसके साथ ही आश्रम की परंपरा के अनुसार मां दुर्गा की प्रतिमा का निर्माण कार्य भी आज से शुरू हो गया।

आश्रम में आईं अखिल भारतीय शारदा संघ की जलपाईगुड़ी जिला शाखा की सचिव उषा बनर्जी ने कहा, ”मैं पचास वर्षों से हर दिन इस आश्रम में आ रही हूं, आज मंदिर में विशेष पूजा का आयोजन किया जा रहा है.” जन्माष्टमी हो या  फिर दुर्गा पूजा, सभी आयोजन पूरी श्रद्धा के साथ यहां मनाई जाती है, यही कारण है कि हर शारदीय त्योहार के दिन यह हमारा पहला गंतव्य स्थल बन जाता है।

वहीं सोमवार को इस संबंध में जलपाईगुड़ी रामकृष्ण मिशन आश्रम के प्राचार्य स्वामी शिव प्रेमानंद ने कहा, हमारी परंपरा के अनुसार जलपाईगुड़ी रामकृष्ण मिशन का वार्षिक दुर्गोत्सव के लिए आज से मूर्ति निर्माण के साथ आज से शुरू हो गया है।