जलपाईगुड़ी (न्यूज़ एशिया ): राजबाड़ी का मनसा मेला की तैयारी शुरू हो चुकी है।राजबाड़ी मनसा मेला के लिए दुकाने भी अब सजने लगी है। 515 वें राजबाड़ी का मनसा पूजा 17 अगस्त से शुरू होगा. पूजा को केंद्र में रखकर राजबाड़ी चौक पर मेले की तैयारी जोर-शोर से शुरू हो गयी है। ज्ञात हो कि जलपाईगुड़ी बैकुंठपुर राजबाड़ी की अति प्राचीन मनसा पूजा इस वर्ष 515वें वर्ष में प्रवेश कर चुकी है। फिलहाल मंदिर में मनसा देवी की मूर्ति बनाने का काम लगभग अंतिम चरण में है!
सिर्फ रंग-रोगन का काम बाकी है. इस वर्ष भी मेला पूजा के दिन से 22 अगस्त तक चलेगा. पूजा 17 से 19 तक चलेगी. पूजा के दिनों में बिषहरी गीत यहां की बहुत पुरानी परंपरा है। उत्तर बंगाल के विभिन्न हिस्सों से बिषहरी गीत समूह यहां शामिल होते हैं।
इस प्राचीन और पारंपरिक मेले में बंगाल के अलावा बिहार और असम से भी कई लोग दुकानें लगाने पहुंचते है. पुजारी शिबू घोषाल ने कहा कि प्राचीन परंपराओं के अनुसार यहां लंबे समय से मनसा पूजा होती आ रही है. मेले की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। दूर-दूर से दुकानदार आने लगे हैं।