चिकित्सक दंपती के यहां किरायेदार बनकर बदमाशों ने की थी तनिष्क शोरूम की रेकी

70 लाख रुपये के जेवरात की लूट में शामिल गिरोह की पुलिस ने पहचान कर लेने का दावा किया है। इस मामले में पूछताछ के लिए अब तक 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पूर्णिया एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों से कई अहम सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर पुलिस लुटेरों की पहचान करने में सफल रही है। वहीं, इस मामले में पुलिस ने उस ठिकाने को ढूंढ निकाला है, जहां घटना को अंजाम देने के लिए अपराधी 15 दिनों से डेरा डाले हुए थे। घटना में शामिल अपराधियों के शातिर होने का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि तनिष्क शोरूम की रेकी करने के लिए इन अपराधियों ने 70 किलोमीटर

दूर अपना ठिकाना बनाया था। अररिया के शिवपुरी मुहत्तते के शिवपुरी मुहल्ले में आंख, कान एवं नाक के डाक्टर दंपती के यहां घटना में शामिल तीन अपराधियों ने मुर्गा दाना का कारोबारी बनकर किराये पर कमरा लिया था। अपराधियों ने बताया था कि उनका कारोबार अररिया के अलावा आसपास के कई जिलों में चल रहा है।

इसलिए वे यहां किराये पर आवास ले रहे हैं। मकान मालिक उनकी बातों में आकर छह हजार रुपये प्रति महीने पर आवास किराये पर दे दिया। पुलिस ने लूट की घटना में शामिल अपराधियों की तनिष्क शोरूम के सीसीटीवी में कैद तस्वीरों का मिलान इस चिकित्सक के आवास में रह रहे तीन अपराधियों से कर लिया है।

By Sonakshi Sarkar