दिवाली पर पटाखों की कालाबाजारी के खिलाफ पुलिस – प्रशासन लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में पुलिस ने शहर के रवींद्रनगर समेत विभिन्न स्थानों में छापेमारी कर 30 किलो अवैध पटाखे जप्त किये।
जप्त पटाखे की कीमत लगभग 25 हज़ार रूपये आंके गए हैं। इस मामले में प्रणव रॉय ( 55) को पकड़ा गया है।
