अवैध देशी शराब के विरुद्ध पुलिस ने चलाया अभियान   

सिलीगुड़ी : राज्य में आए दिन अलग-अलग हिस्सों में और गांवों में अवैध रूप से बनाई जा रही जहरीली शराब पीने से आम लोगों की मौत की खबरेआती रहती है। इसी घटनाओं को रोकने के लिए फांसीदेवा थाने की पुलिस और नक्सलबाड़ी आबकारी विभाग ने अभियान चलाया।

आज सिलीगुड़ी महाकुमा परिषद के तहत चेटरहाट क्षेत्र के विभिन्न गांवों मेंफांसीदेवा थाने की पुलिस और नक्सलबाड़ी आबकारी विभाग  के अधिकारियों कई घरों में  छापेमारी की। इस घरों में अवैध रूप से देशी शराब बन रहा था।

छापेमारी के दौरान शराब बनाने की सामग्री को नष्ट कर दिया गया। आबकारी  विभाग के एसआई शिवाजी घोष ने कहा आने वाले दिनों में भी अलग-अलग जगहों पर ऐसे ऑपरेशन चलाए जाएंगे।

By Sonakshi Sarkar