जलपाईगुड़ी में छात्र स्ट्राइक को पुलिस ने किया असफल, एसएफआई नेता को किया गिरफ्तार

नेट और एनईईटी के साथ-साथ एसएससी से टीईटी परीक्षा में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए एसएफआई ने आज छात्र हड़ताल का आह्वान किया है। इसी कड़ी में जलपाईगुड़ी फणींद्र देव विद्यालय का गेट बंद कर झंडे लगाकर एसएफआइ के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा था।  इसके चलते विद्यार्थी विद्यालय में प्रवेश नहीं कर पा रहे थे। सूचना मिलने पर जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने की पुलिस आई और झंडा हटाने की कोशिश की,  तो एसएफआई कार्यकर्ताओं ने पुलिस को रोकने का कोशिश किया। इसके बाद पुलिस ने तुरंत उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने  सभी एसएफआइ के नेताओं और कार्यकर्ताओं को खींचकर पुलिस वैन में डाल दिया गया.विद्यालय का गेट भी खोल दिया. इस घटना को लेकर जलपाईगुड़ी फणींद्र देव विद्यालय काफी उत्तेजना देखने को मिली।  इसके अलावा एसएफआई ने आज जलपाईगुड़ी के कई स्कूलों में भी विरोध प्रदर्शन किया।

By Piyali Poddar