सिलीगुड़ी में दुर्गा पूजा समितियों को राज्य सरकार की अनुदान राशि सौंपे पुलिस कमिश्नर, महिला समितियों को मिलेगा विशेष सम्मान

दुर्गा पूजा के मद्देनज़र पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा राज्यभर की पूजा समितियों को दी जा रही आर्थिक सहायता के अंतर्गत सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस क्षेत्र के विभिन्न क्लबों को आज 1 लाख 10 हजार रुपये का अनुदान सौंपा गया। सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर सी. सुधाकर स्वयं आज कई पूजा कमिटियों—जैसे मायादेवी, सेंट्रल कॉलोनी आदि—के पास গিয়ে आयोजकों के हाथ  में  चेक प्रदान किया । मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा घोषित इस योजना के तहत इस साल राज्य सरकार प्रत्येक दुर्गा पूजा क्लब/समिति को 1.10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दे रही है।

इस मौके पर पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इस वर्ष पहली बार महिला-परिचालित दुर्गा पूजा समितियों  में श्रेष्ठ  तीन कमिटियों को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। महिला आयोजकों को प्रोत्साहित करने के लिए उनके हाथों में भी आज अनुदान राशि के चेक सौंपे गए। कार्यक्रम में पुलिस कमिश्नर के साथ मौजूद थे:

राकेश सिंह, डिप्टी पुलिस कमिश्नर, शिलिगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस

अभिषेक मजूमदार, एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (ट्रैफिक)

विभिन्न थाना क्षेत्रों के ACP और IC (इंस्पेक्टर-इन-चार्ज)

पूरे कार्यक्रम के दौरान प्रशासन और पूजा समितियों के बीच सामंजस्य और सहयोग की भावना देखने को मिली, जिससे दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रूप में संपन्न कराने की दिशा में एक मजबूत संदेश गया।

By Sonakshi Sarkar