क्लब के मैदान के गेट का तोड़कर उसे अवैध रूप से इस्तेमाल करने का पुलिस पर आरोप

104

क्लब के मैदान के गेट का ताला तोड़ कर अवैध रूप से उसमें बड़ी गाड़ी को प्रवेश करा कर उसमें लाये गये 12 ऊंटों को रखने का आरोप जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने की पुलिस पर लगा है। इसे लेकर पुलिस के खिलाफ क्लब प्रबंधन ने अदालत जाने का फैसला लिया है। जलपाईगुड़ी और उत्तर बंगाल का  जलपाईगुड़ी यंग मेन्स एसोसिएशन (जवाईएमए) एक विख्यात क्लब है। रात के अंधेरे में क्लब के गेट का ताला तोड़कर खेल के मैदान में ऊंटों को रख कर मैदान को खराब करने का क्लब ने आरोप लगाया है। घटना को लेकर विभिन्न खेल जगत में चर्चा शुरू हो गई है। क्लब के कानूनी सलाहकार संदीप दत्त ने आरोप लगाया है कि गुरुवार तड़के वहां तैनात सुरक्षाकर्मी को जबरन कोतवाली थाने की पुलिस ने ताला खोलने को कहा। ताला नहीं खोलने पर पुलिस ताड़ा‌तोड़ दिया और क्लब के मैदान में बड़ी गाड़ी घुसा कर उनसे ऊंट उतारे गये और उन्हें वहीं रखा गया है, जिससे मैदान खराब हो‌ गया है।
क्लब के एक संरक्षक कर्मी ने बताया कि गुरुवार रात गेट और क्लब की दीवार तोड़ कर पुलिस की एक बड़ी गाड़ी और जेसीबी मशीन, मैदान के भीतर‌लाई गई थी। इस कारण मैदान को भारी नुक़सान हुआ है।