प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये गोवा के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और वैक्सीन लाभार्थियों से बातचीत कर रहे हैं| पीएम मोदी ने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से उनके अनुभव जानें और कोरोना महामारी से निपटने में उनके काम की तारीफ की| इस दौरान, पीएम ने बात-बात पर हंगामा खड़ी करने वाली कांग्रेस पर भी निशाना साधा| उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड देखकर एक पार्टी को बुखार आ रहा है|
पीएम मोदी ने कहा, ‘’मैं देश के सभी डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफ, प्रशासन से जुड़े लोगों की भी सराहना करना चाहता हूं. आप सभी के प्रयासों से कल भारत ने एक ही दिन में ढाई करोड़ से भी अधिक लोगों को वैक्सीन देने का रिकॉर्ड बनाया है| जन्मदिन तो बहुत आए और बहुत गए, लेकिन मैं मन से हमेशा इन चीजों से अलिप्त रहा हूं| इन चीजों से मैं दूर रहा हूं| लेकिन मेरी इतनी आयु में कल का दिन मेरे लिए बहुत भावुक कर देने वाला था|’’
पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘’मेडिकल फील्ड के लोग, जो लोग पिछले दो साल से जुटे हुए हैं, अपनी जान की परवाह किए बिना कोरोना से लड़ने में देशवासियों की मदद कर रहे हैं, उन्होंने कल जिस तरह से वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड बनाकर दिखाया है, वो बहुत बड़ी बात है| हर किसी ने इसमें बहुत सहयोग किया है. लोगों ने इसे सेवा से जोड़ा| ये उनका करुणा भाव, कर्तव्य भाव ही है जो ढाई करोड़ वैक्सीन डोज लगाई जा सकी|’’
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर देश में ढाई करोड़ से अधिक टीके लगाये जाने को लेकर शनिवार को कहा कि कोरोना रोधी टीकाकरण की इसी गति की जरूरत है और उम्मीद है कि आने वाले दिनों में भी रोजाना टीकों की दो करोड़ से अधिक खुराक दी जाएगी। उन्होंने ट्वीट किया, ”आशा करता हूं कि और दिनों में भी रोजाना टीकों की 2.1 करोड़ खुराक दी जाएगी। हमारे देश को इसी गति की जरूरत है।”