परनो रिकार्ड इंडिया की पहली और अनूठी पहल – #OneForOurPlanet

वाइन एवं मदिरा उद्योग में वैश्विक रूप से अग्रणी कंपनी परनो रिकार्ड इंडिया (PRI) ने अपनी पैकेजिंग से परमानेंट मोनो कार्टन खत्म करने का अभियान आगे बढ़ाते हुए उद्योग में पहली बार एक अनूठी पहल – #OneForOurPlanet शुरू की है। पर्यावरण संरक्षण की ऐतिहासिक पहल के साथ कंपनी जून 2023 तक चरणबद्ध तरीके से अपनी पैकेजिंग से परमानेंट मोनो कार्टन पूरी तरह हटा देगी।

OneForOurPlanet ग्रेन से गिलास तक मूल्य श्रृंखला के प्रत्येक चरण में पैकेजिंग से पर्यावरण पर पड़ने वाला असर कम करने के कंपनी के संकल्प को दोहराती है। इसका लक्ष्य यह भी है कि उद्देश्य के साथ चलने वाले आज के उपभोक्ताओं को खरीदारी के समय पर्यावरण हितेषी फैसले करने के लिए प्रेरित किया जाए। बेहतर पर्यावरण वाले कल की ओर बढ़ते हुए परनो रिकार्ड इंडिया इस पहल के साथ हर वर्ष 7310 टर्न कार्बन उत्सर्जन कम कर, 2.5 लाख पेड़ बचाकर और जमीन के भीतर दफन होने वाला 18745 टन कचरा घटाकर समग्र प्रभाव डालना चाहती है। इस पहल के साथ कंपनी का उद्देश्य पैकेजिंग से होने वाले कुल उत्सर्जन में 2030 तक 75000 टन से ज्यादा कमी लाना है।

इस पहल के बारे में परनो रिकार्ड इंडिया के चीफ कमर्शियल ऑफिसर रणजीत ओक ने कहा, “हमारा सपना है कि अभियान और भी बड़ा आंदोलन बन जाए और हमारे साथ जुड़े लोग कुछ भी खरीदते या इस्तेमाल करते समय पर्यावरण का ध्यान रखते और उसे बढ़ावा देते हुए इसके समर्थक बन जाएं। यह देखकर हमें खुशी हो रही है कि उद्योग के हमारे कुछ साथी पहले ही इस अभियान से जुड़ चुके हैं।” उद्योग के इस पहले और बड़े पर्यावरण संरक्षण अभियान का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए परनो रिकार्ड इंडिया अपने ग्राहकों और उपभोक्ताओं को जानकारी देकर समझदारी भरे उपभोग को बढ़ावा दे रही है। वास्तविक सर्कुलर इकॉनमी का रास्ता तैयार करने के लिए कंपनी स्थानीय समुदायों, गैर सरकारी संगठनों, उद्योग के साथियों और ग्राहकों के साथ मिलकर काम करना जारी रखेगी। इस सफर के साथ बिना दिक्कत बदलाव लाने के लिए कंपनी ने कई राज्यों में रीसाइकल्ड तथा रीसाइक्लेबल नेक टैग भी शुरू किए हैं, जो उपभोक्ताओं को #OneForOurPlanet अभियान के लिए खास तौर पर बनाए गए बनाई गई माइक्रो-साइट पर ले जाते हैं।

By Business Correspondent

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *