जलपाईगुड़ी में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लोगों ने किया योगाभ्यास , ऑनलाइन भी हुआ कार्यक्रम

पूरे देश के साथ साथ जलपाईगुड़ी में भी सोमवार को  अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया, कोरोना प्रोटोकॉल के कारण इस वर्ष  जलपाईगुड़ी में बहुत कम संख्या में छात्रों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में हिस्सा लिया. आज योग दिवस पर जलपाईगुड़ी के कांग्रेस पाड़ा में  तराई डुआर्स  योग अकादमी ने सरकारी नियमों का पालन करते हुए स्कूली विद्यार्थियों के साथ विभिन्न प्रकार के योग -प्राणायाम का अभ्यास किया।  इसके साथ ही प्राणायाम, मुद्रा, खुले हाथों  का व्यायाम का भी प्रदर्शन किया गया। योग सत्र का संचालन अध्यक्ष स्वपन कुमार चक्रवर्ती और संपादक सायंतन चक्रवर्ती ने किया। वहीँ कोरोना संक्रमण के मद्देनजर  जलपाईगुड़ी में ऑनलाइन भी 7वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सोमवार को कुछ विद्यार्थियों को जलपाईगुड़ी आदर्श व्यायामशाला की पहल पर वर्चुअल योग दिवस का पालन करते देखा गया. शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों द्वारा योग दिवस ऑनलाइन भी मनाया गया। 

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *