सीमावर्ती इलाकों के लोगों के साथ गाय व बकरियों की तरह सुलूक किया जाता है- उदयन गुहा

87

सीतलकुची के लालबाजार इलाके में जलाल मियां की मौत के बाद उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा और कूचबिहार जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष गिरिंद्रनाथ बर्मन ने जलाल मियां के परिवार से मुलाकात की। उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा ने आज शीतलकुची के बारामारीच इलाके में जलाल मियां के परिवार से मिलने के बाद उनके साथ खड़े रहने व हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, ‘वे सीबीआई और ईडी का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अगर बीएसएफ व सीआईएसएफ द्वारा हत्याएं करवायी जाए तो न्याय क्यों नहीं किया जायेगा।’ सीमावर्ती इलाकों के लोगों के साथ गाय व बकरियों की तरह सुलूक किया जाता है। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि प्रेम कुमार बर्मन की हत्या और जलाल मिया की हत्या को एक आंदोलन में जोड़ा जाएगा।