सब्जियों की बढ़ी कीमतों से जनता का हल है बेहाल, पूछ रही है आखिर कब के होगें दाम 

जलपाईगुड़ी : सब्जियों की बढ़ी कीमतों से जनता का हल है बेहाल है। जलपाईगुड़ी बाजार में भी शनिवार को ज्योति आलू की कीमत 35-40 रुपये प्रति किलो, बैंगन की कीमत 60 रुपये प्रति किलो, गाजर की कीमत 100 रुपये से 150 रुपये प्रति किलो, फूलगोभी की कीमत 50 रुपये और पत्तागोभी की कीमत 50 रुपये प्रति किलो है। अन्य सब्जियों की कीमत भी काफी ज्यादा है।

जिला प्रशासन की ओर से सब्जियों की कीमत नियंत्रण कररने के लिए अभियान भी चलाया जा रहा है. लेकिन इसके बावजूद कीमतों में कोई कमी नहीं हो रही है। हालांकि, प्याज की कीमत थोड़ी कम होकर 60 टका प्रति किलो हो गई है।

 हमारे पत्रकार ने आज जलपाईगुड़ी के बोयालखाना बाजार के सब्जी बाजार में लोगों से पूछताछ की. लोगों ने कहा कि वे सब्जियों की बड़ी कीमतों से काफी परेशान है, उन्होंने ने पूछा की आखरी सब्जियों की कीमतों में कमी कब आएगी।

By Sonakshi Sarkar