बैकुंठपुर जंगल में पिकनिक मना रहे हैं लोग  

जलपाईगुड़ी : साल के अंत के दिन बैकुंठपुर जंगल में एक ग्रुप पिकनिक मानता हुआ नज़र आया। रात ख़त्म होने  2025 के नव वर्ष के सूर्य का उदय हो जायेगा। नए साल में लोग इसका स्वागत विभिन्न रूपों में करते है। हर्सोल्लास और उमड़ के अन्य कार्यक्रमों में से एक पिकनिक भी है।

मगर कुछ लोगों ने नए साल के आगमन से पहले और पुराने साल सके अंतमि दिन भी जमकर मस्ती करते नज़र आये। मंगलवार को ठंड के मौसम में बैकुंठपुर जंगल में पहली बार पिकनिक ग्रुप देखने को मिला।

पिकनिक में आए ग्रपु के एक सदस्य विश्वजीत सरकार ने कहा, हम सभी ट्रांसपोर्ट कर्मचारी हैं, हमारे मालिक के पास तीन बसें हैं, हर साल 31 दिसंबर को वह इस जंगल में मां भ्रामरी देवी के मंदिर में पूजा करते हैं और सभी के साथ पिकनिक का आयोजन करते हैं।  हम अपने परिवार के साथ इस खुशी में शामिल होते हैं।

By Sonakshi Sarkar